• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (15:36 IST)

वॉलीबॉल में भारत ने पाकिस्तान को हराया

खिताबी मुकाबला ईरान से

वॉलीबॉल भारत पाकिस्तान एशियाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता
गत चैंपियन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को लगातार गेमों 25-17, 25-15, 25-22 से हराकर सीनियर एशियाई ॉलीबॉल प्रतियोगिता (सेंट्रल जोन) के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत ने यहाँ नेताजी इंडोर स्टेडियम में चार देशों के टूर्नामेंट में अपने आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में पाकिस्तान को निपटाने में मात्र 70 मिनट का समय लगाया।

फाइनल में भारत का मुकाबला ईरान से होगा जिसने एक अन्य मैच में कजाकिस्तान को 25-20, 25-10, 25-19 से हराया और अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा।

भारत लीग मुकाबले में ईरान से शनिवार को 16-25, 24-26, 25-23, 23-25 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के पास अब फाइनल में ईरान से लीग की हार का बदला चुकाने और अपना खिताब बरकरार रखने का मौका होगा। (वार्ता)