• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: गुड़गाँव , शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (08:52 IST)

ज्यो‍ति रंधावा ने बढ़त बनाई

ज्योति रंधावा
दो बार के चैंपियन ज्योति रंधावा ने पाँच अंडर-67 का शानदार कार्ड खेलते हुए चौथे डीएलएफ मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड के बाद बढ़त बना ली।

गत चैंपियन गगनजीत भुल्लर, हिम्मतसिंह राय और करणजीत सिंह संधू चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

एसएसपी चौरसिया, राहिल गंगजी, विनोद कुमार और दिग्विजय सिंह तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ संयुक्त पाँचवे स्थान पर हैं। (वार्ता)