• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri in Quarter final
Written By
Last Modified: ह्यूस्टन , शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (12:26 IST)

युकी अमेरिकी फ्यूचर्स प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

Yuki Bhambri
ह्यूस्टन (अमेरिका)। चोट के बाद वापसी कर रहे भारत के युकी भांबरी ने यहां अमेरिका के गोंजालेस आस्टिन को सीधे सेटों में हराकर 25,000 डॉलर इनामी आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
 
शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे दौर का मुकाबला 6-0, 7-6 से जीता। चोट के कारण 6 महीने के ब्रेक के बाद वापसी करते हुए यह युकी का सिर्फ चौथा प्रतिस्पर्धी मैच है। दुनिया के 283वें नंबर के खिलाड़ी युकी ने पहले सेट में 3 बार गोंजालेस की सर्विस तोड़कर सेट आसानी से जीता। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी जिससे बाद युकी ने टाईब्रेक में सेट और मैच जीता।
 
पिछले सत्र में इसी समय शीर्ष 100 में शामिल रहे युकी अगले दौर में 5वें वरीय जर्मनी के सबेस्टियन फानसेलो से भिड़ेंगे। यहां आने से पहले युकी ने स्टाकटन और टिबुरोन में 2 चैलेंजर स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था लेकिन पहले ही दौर में हार गए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पेस-बेगेमान की जोड़ी खिताब से एक कदम दूर