मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table Tennis, Abhaya Vidyalal,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जून 2017 (01:12 IST)

पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 30 जून से इंदौर में

पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा 30 जून से इंदौर में - Table Tennis, Abhaya Vidyalal,
इन्दौर। 28 जून। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित विशाल यादव स्मृति प्रथम राज्य रैंकिंग स्पर्धा 30 जून से स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जाएगी। स्पर्धा में विभिन्न जिलों के 275 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन राज्य रैंकिंग स्पर्धाओ के साथ ही खंडवा में राज्य स्पर्धा आयोजित की जाएंगी। इन स्पर्धाओं में खिलाड़ियो के प्रदर्शन को आधार मानकर प्रदेश की टीमों का चयन किया जाएगा।
               
30 जून से खेली जाने वाली पहली राज्य रैंकिंग स्पर्धा में 100 खिलाड़ियों का इन्दौर का दल सबसे बड़ा होगा। गौरव पटेल स्पर्धा के आयोजन सचिव मनोनीत किए गए है। अन्तराष्ट्रीय निर्णायक आर.सी.मोर्य स्पर्धा के तकनीकी निदेशक होंगे जबकि एक अन्य अन्तराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेसी को स्पर्धा का मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है। इन्दौर के आय.जी. पुरोहित, गगन चंद्रावत तथा गोविंद शर्मा स्पर्धा के उप मुख्य निर्णायक होंगे। इनके साथ ही सोलह निर्णायकों का दल स्पर्धा के मुकाबलों का संचालन करेगा। 
 
स्टेग की 12 टेबल टेनिस टेबलों एवं जी.के.आई. गेदों से खेलीं जाने वाली स्पर्धा को यादगार बनाने के लिहाज से अयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्वश्री अभय छजलानी, ओम सोनी, विकास यादव, आलोक खरे, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे़, निलेश वेद मुख्य रूप से शरीक किए गए है।
 
30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाली इस स्पर्धा में पुरुष तथा महिला एकल के साथ ही यूथ, जूनियर, सबजूनियर तथा केडेट वर्ग के बालक-बालिका वर्ग के एकल मुकाबले खेले जाएंगे।