चीन को हराकर दक्षिण कोरिया सुदिरमन कप विजेता
गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। दक्षिण कोरिया ने रविवार को यहां 10 बार के चैंपियन चीन को 3-2 से हराकर 14 साल में पहली बार सुदिरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता।
विश्व मिश्रित टीम प्रतियोगिता में यह दक्षिण कोरिया की चौथी खिताबी जीत है। निर्णायक मिश्रित युगल मैच में चोई सोल ग्यू और चेई यू जुंग ने 21-17, 21-13 की जीत से टीम को खिताब दिलाया।
प्रत्येक 2 साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में 2003 के बाद कोरिया की यह पहली खिताबी जीत है और इसके साथ ही चीन का 14 साल का वर्चस्व भी टूट गया।
वर्ष 1991 और 1993 में भी सुदिरमन कप का खिताब जीतने वाली दक्षिण कोरिया की टीम एक समय 1-2 से पिछड़ रही थी लेकिन अंतिम 2 मैच जीतकर उसने 3-2 से मुकाबला जीत लिया। (भाषा)