• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stephen Constantine Resigns as India Coach After AFC Asian Cup Exit
Written By
Last Modified: शारजाह , मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (11:52 IST)

एशियन कप से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम, कोच कोंस्टेंटाइन का इस्तीफा

एशियन कप से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम, कोच कोंस्टेंटाइन का इस्तीफा - Stephen Constantine Resigns as India Coach After AFC Asian Cup Exit
शारजाह। बहरीन के हाथों 0-1 से हार के बाद भारत के एशियन कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि 56 बरस के कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दे दिया है। ट्वीट में कहा गया, 'स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हमें उनकी ओर से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं। भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान के लिए धन्यवाद। कुशाल दास, महासचिव एआईएफएफ।' 
 
कोंस्टेंटाइन ने भारत के एशियन कप से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया। उनका अनुबंध 31 जनवरी को खत्म होना था। कोंस्टेंटाइन ने 2015 में मुख्य कोच का पद संभाला था। उनके कार्यकाल को दो बार एक साल के लिए बढ़ाया गया। वह 2002 से 2005 तक भी भारत के कोच रहे थे। 
 
भारत ग्रुप ए के आखिरी मैच में 90वें मिनट तक गोलरहित बराबरी पर था और पहली बार नाकआउट में जगह बनाने के करीब था लेकिन बहरीन ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके मैच जीत लिया। (भाषा) 
चित्र  सौजन्य : ट्विटर  
ये भी पढ़ें
एडिलेड वन-डे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी