• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star tennis players move there names from Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जनेरियो , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (15:28 IST)

रियो ओलंपिक से हटे कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी

रियो ओलंपिक से हटे कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी - Star tennis players move there names from Rio Olympics
रियो डि जनेरियो। दिग्गज रोजर फेडरर, मिलोस राओनिच, टामस बर्डिच, सिमोना हालेप और विक्टोरिया अजारेंका सहित कई चोटी के टेनिस खिलाड़ी इस बार रियो ओलंपिक से हट गए हैं, जिससे नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स की उपस्थिति के बावजूद इस खेल को ओलंपिक में बनाए रखने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
 
कुछ खिलाड़ी चोटिल होने तो कुछ ने जिका वायरस के कारण ओलंपिक से अपने नाम वापस लिए। इनमें से सबसे बड़ा नाम 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर का है। उनके अलावा पुरुष वर्ग में शीर्ष 20 में शामिल अन्य खिलाड़ियों में राओनिच, बर्डिच, डोमिनिक थीम, रिचर्ड गास्केट, जान इसनर, फेलिसियानो लोपेज और निक किर्गीयोस हैं जो रियो में नहीं दिखेंगे।
 
महिला वर्ग में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन की उपविजेता डोमिनिका सिबुलकोवा इस सूची में जुड़ने वाला नया नाम हैं जो पिंडली की चोट के कारण ओलंपिक से हटी हैं। उन्हें सात से दस दिन तक के विश्राम की सलाह दी गई है। उनके स्थान पर एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को ड्रॉ में जगह मिली है। 
 
सिबुलकोवा से पहले हालेप, अजारेंका, बेलिंडा बेनसिच और कारोलिना पिलिसकोवा भी महिला एकल से हट गई हैं। मारिया शारापोवा डोपिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रही हैं और इसलिए रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रहाणे ने किया टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा, बोले...