शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Sports budget reduced despite olympics ahead
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:56 IST)

ओलंपिक 2021 से पहले खेल बजट में हुई 230 करोड़ रुपए की कटौती

ओलंपिक 2021 से पहले खेल बजट में हुई 230 करोड़ रुपए की कटौती - Sports budget reduced despite olympics ahead
नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक को कोरोना के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इनका आयोजन 2021 में जुलाई-अगस्त में होना है। लेकिन इस साल के खेल बजट में भारी कटौती की गयी है।
 
कोविड-19 महामारी का असर खेल बजट पर भी दिखाई दिया है। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को बजट पेश किया जिसमें पिछले साल के मुकाबले कुल बजट में 230.78 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। सरकार के महत्वाकांक्षी खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के बजट में भी कटौती देखने को मिली है।
 
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल खेल बजट 2596.14 करोड़ रुपये रखा गया जबकि पिछले वर्ष यह बजट 2826.92 करोड़ रुपये था। लेकिन पिछले साल के बजट को खेल गतिविधियों में कमी के कारण 1800.15 करोड़ रुपये कर दिया गया था। हालांकि मौजूदा खेल बजट पिछले साल के संशोधित खेल बजट के मुकाबले 795.99 करोड़ रुपये है।
 
खेलो इंडिया के लिए बजट में सबसे अधिक 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। पिछले बजट में खेलो इंडिया को 890.42 करोड़ रुपये दिए गए थे जिसे अब 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है।ओलंपिक 2021 की तैयारियों में जुटे संघो पर भी कटौती की गाज नहीं गिरी है। इस वित्तीय वर्ष 245 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे और यह राशि अगले वित्तीय वर्ष के लिए भी बरकरार रखी गई है। (वार्ता)