शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा महिला विश्व कप 2023
  4. Spain beat England to win FIFA Women's World Cup
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (11:29 IST)

FIFA Women's World Cup : स्पेन ने पहली बार जीता फीफा महिला विश्व कप, इंग्लैंड को 1-0 से दी मात

FIFA Women's World Cup : स्पेन ने पहली बार जीता फीफा महिला विश्व कप, इंग्लैंड को 1-0 से दी मात - Spain beat England to win FIFA Women's World Cup
FIFA Women's World Cup Final 2023 : कप्तान ओल्गा कार्मोना ने स्पेन के फुटबॉल इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लिया। स्पेन ने रविवार को खेले गए फीफा महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले में कार्मोना के गोल की मदद से इंग्लैंड को 1-0 से मात दी।

स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया पर खेले गए मुकाबले में स्पेन को पहली बार महिला विश्व चैंपियन बनाने के लिए कार्मोना ने 29वें मिनट में विजेता टीम का गोल किया। वर्ष 2015 में महिला विश्व कप में पदार्पण करने वाला स्पेन इससे पहले कभी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक भी नहीं पहुंचा था, लेकिन कार्मोना की टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली इंग्लैंड टीम को मात देकर खिताब जीत लिया। स्पेन अब अंडर-17, अंडर-20 और सीनियर स्तर पर महिला विश्व चैंपियन है।

मैच के शुरुआती मिनटों में गेंद पर स्पेन का कब्ज़ा अधिक रहा और उसे इंग्लैंड के डिफेंस को भेदने के मौके भी मिले। मारिओना कालडेंटी ने 15वें मिनट में जॉर्जिया स्टैनवे से गेंद छीनकर गोल करना चाहा लेकिन स्टैनवे के गिरने के कारण रेफरी ने दूसरी दिशा में फ्री-किक प्रदान की।

लौरेन हेम्प ने जवाबी कार्रवाई में इंग्लैंड का खाता लगभग खोल दिया था लेकिन उनका शॉट क्रॉसबार पर जा लगा। दो मिनट बाद स्पेन के पास भी खाता खोलने का मौका था लेकिन मेरी अर्प्स ने गोलपोस्ट से सिर्फ एक मिलीमीटर दूर अल्बा रेडोंडो का प्रयास रोककर स्कोरबोर्ड में कोई बदलाव नहीं होने दिया।

इंग्लैंड ने भले ही पहले हाफ में स्पेन के डिफेंस की अधिक परीक्षा ली, लेकिन कप्तान कार्मोना के दम पर स्पैनिश टीम ने पहले बढ़त बनाई। कार्मोना ने इंग्लैंड के फैले हुए डिफेंस को बाईं ओर से भेदते हुए विपक्षी टीम के गोल पर दूर से निशाना लगाया, जबकि गोलकीपर अर्प्स छलांग लगाकर भी उनके शॉट को नहीं रोक सकीं।

मैच के 41वें मिनट में इंग्लैंड को स्कोर बराबर करने का मौका मिला लेकिन एला टून मात्र चार गज़ की दूरी से गेंद को गोलपोस्ट में नहीं पहुंचा सकीं और स्पेन हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रहा। हाफ टाइम के बाद गोलकीपर अर्प्स ने दबाव में प्रदर्शन करने की अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने 49वें मिनट में कालडेंटी को स्पेन की बढ़त दोगुनी करने से रोका, हालांकि हेम्प भी 54वें मिनट में इंग्लैंड का खाता खोलने से चूक गईं। एताना बोनमती और कालडेंटी ने 60वें और 64वें मिनट में स्पेन का दूसरा गोल करने के मौके गंवाए। मैच के 68वें मिनट में जेनी हर्मोसो पेनल्टी पर गोल कर सकती थीं, लेकिन गोलकीपर अर्प्स ने एक बार फिर इंग्लैंड के बचाव में उतरते हुए हर्मोसो की कोशिश को विफल कर दिया।

अर्प्स के ये प्रयास हालांकि इंग्लैंड को बराबरी पर नहीं ला सकते थे। इंग्लिश टीम का आखिरी प्रयास 75वें मिनट में लौरेन जेम्स ने किया, जिसे स्पेन की गोलकीपर ने आसानी के साथ रोक लिया। मैच के अंतिम हिस्से में इंग्लैंड ने एला टून की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी बनाकर बेथनी इंग्लैंड को मैदान पर उतारा लेकिन वह स्पेन के डिफेंस को चिंतित नहीं कर सकीं।

मैच का आधिकारिक समय खत्म होने के बाद 13 मिनट स्टॉपेज टाइम जोड़ा गया। स्पेन ने अंतिम मिनटों में भी अपने आक्रामक रवैए में कोई कमी नहीं आने दी और इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं मिल सका। मैच के आखिरी क्षणों में इंग्लैंड ने एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। इंग्लिश टीम की सभी उम्मीदें इसी पेनल्टी कॉर्नर पर टिकी थीं, लेकिन यह मौका गंवाते ही आखिरी सीटी बज गई और स्पेन के सभी खिलाड़ी विश्व चैंपियन बनने की खुशी में डूब गए।
Edited By: Chetan Gour (एजेंसी)