• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Sharath Kamal hopes for a podium finish in his last dance at Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (15:25 IST)

अंतिम ओलंपिक में देश को टेबल टेनिस पदक दिलाना चाहते हैं ध्वजवाहक शरत कमल

अंतिम ओलंपिक में देश को टेबल टेनिस पदक दिलाना चाहते हैं ध्वजवाहक शरत कमल - Sharath Kamal hopes for a podium finish in his last dance at Olympics
अपने पांचवें ओलंपिक के लिए कड़ी तैयारियों में जुटे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को पेरिस में मिलने वाली कड़ी चुनौती के बावजूद उम्मीद है कि इस बार खेल में ओलंपिक का पदक का सूखा खत्म होगा।पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के ध्वजवाहक शरत कमल इस समय जर्मनी में ट्रेनिंग में जुटे हैं।

पेरिस में भारतीय पुरुष टीम की अगुआई करने वाले शरत ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित कराई गयी ‘वर्चुअल’ बातचीत में कहा, ‘‘पहली बार हम टीम (पुरुष और महिला) स्पर्धाओं में खेलेंगे। ओलंपिक में इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। मेरे पास राष्ट्रमंडल खेलों (सात स्वर्ण सहित 13 पदक), एशियाई खेलों (दो कांस्य) के पदक हैं। बस ओलंपिक पदक की कमी है। उम्मीद करता हूं कि इस बार देश के, खेल महासंघ और खुद के लिए यह पदक जीत सकें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम स्पर्धाओं में युगल सबसे अहम होता है क्योंकि हम शुरूआत ही इससे करते हैं। अगर अच्छी शुरूआत हो तो आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

शरत मानते हैं कि शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक रूप से मजबूती पदक दिलाने में अहम होगी और ट्रेनिंग सत्र में टीम मजबूती पर काफी काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम को मजबूती देने पर जोर लगा है क्योंकि सभी की उम्मीदों से दबाव होगा ही। ओलंपिक ‘खेलों का उत्सव’ है, जहां हर खेल के शीर्ष एथलीट होते हैं और अगर सफलता हासिल करनी है तो दबाव का आनंद लेकर खेलना होगा। युवा खिलाड़ी हैं, जिनमें से कुछ का पहला ओलंपिक है। लेकिन सभी को दबाव से निपटना होगा। हम अपना फोकस अपने प्रदर्शन पर रखना होगा। ’’

वर्ष 2004 में ओलंपिक में पदार्पण करने वाले 41 वर्षीय शरत का यह अंतिम ओलंपिक होगा। अपने दो दशक के करियर में शरत ने ऐसा दौर भी देखा है जब खिलाड़ियों को अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए खेल मंत्रालय के चक्कर काटने पड़ते थे।

शरत ने कहा, ‘‘मैंने जब 2004 में पहले ओलंपिक में हिस्सा लिया था तो मैं काफी युवा था। तब इस तरह का समर्थन नहीं मिलता था। 2008 तक भी ऐसा ही था, तब खिलाड़ियों को ही हर पहलू पर ध्यान रखना पड़ता था, कोच से लेकर उपकरण तक। लेकिन 2016 के बाद से टॉप्स की मदद और मार्गदर्शन से खिलाड़ियों का काम सिर्फ अपने खेल पर ही फोकस करना होता है। ’
Sharath Kamal
 पेरिस ओलंपिक के लिए ध्वजवाहक चुने जाने पर हैरानी हुई थी: शरत कमल

अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने शुक्रवार को कहा पेरिस ओलंपिक के लिए जब उन्हें ध्वजवाहक चुना गया था तो वह हैरान हो गये थे।

शरत से जब भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा करायी गयी ‘वर्चुअल’ में पूछा गया कि जब ध्वजवाहक की घोषणा हुई तो उन्हें कैसे लगा। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान था। मैं राष्ट्रमंडल खेलों में ध्वजवाहक बना हूं जो बहुत ही गर्व का पल होता है। लेकिन पेरिस ओलंपिक के लिए यह जिम्मेदारी दिया जाना थोड़ा हैरानी भरा था क्योंकि इसमें ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भी हैं जो पदक के दावेदार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैरान हुआ था, लेकिन फिर मैंने इसके पीछे की सोच देखी क्योंकि ट्रैक एवं फील्ड एथलीट ओलंपिक खेलों के शुरू में नहीं बीच में आते हैं। मेरा पांचवां ओलंपिक है तो इस तरह से सम्मान मिलना बहुत गर्व का पल है। ’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बजाय शरत को यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि यह फैसला कई शीर्ष खिलाड़ियों और तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ को पंसद नहीं आया था।(भाषा)