गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams
Written By

सेरेना विलियम्स ने जीता 'विम्‍बलडन' खिताब

सेरेना विलियम्स ने जीता 'विम्‍बलडन' खिताब - Serena Williams
लंदन। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को यहां जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विम्‍बलडन खिताब जीता और साथ ही रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की बराबरी भी कर ली।


कर्बर ने 81 मिनट चले मुकाबले के दौरान कुछ मौकों पर सेरेना को कड़ी टक्कर दी लेकिन जर्मनी की खिलाड़ी ने अंतत: गत चैम्पियन सेरेना के 39 विनर और 13 ऐस के सामने घुटने टेक दिए। पिछले साल विम्‍बलडन के रूप में 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने इसके साथ ही स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
 
विम्‍बलडन का 2015 का खिताब जीतने के बाद सेरेना को अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल और फिर ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी को कर्बर ने ही हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।
 
सेरेना ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, यहां होना शानदार अहसास है। एंजेलिक ने मेरा शानदार टेनिस दिखाया। 22वां नंबर शानदार है। सेंटर कोर्ट घर की तरह लगता है। कर्बर ने कहा कि यह अमेरिकी खिलाड़ी महान चैम्पियन है। उन्होंने कहा, सेरेना आप इसकी हकदार थीं, आप महान चैम्पियन और शानदार इंसान हैं। हमने शानदार मैच खेला।
 
सेरेना का अगला लक्ष्य अब मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करना है। यह उनके करियर का 71वां एकल खिताब है और वह मार्टिना नवरातिलोवा के नौ विम्‍बलडन खिताब की बराबरी करने से दो खिताब दूर हैं। इससे पहले सेरेना ने विम्‍बलडन के इतिहास के सबसे कम समय चले सेमीफाइनल में एलेना वेस्नीना को सिर्फ 48 मिनट में हराया था।
 
अपने नौवें विम्‍बलडन और 28वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहीं सेरेना को कर्बर की पहली ही सर्विस तोड़ने का मौका मिला था लेकिन जर्मनी की खिलाड़ी ने तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए।
 
अपने पहले विम्‍बलडन और दूसरे मेजर फाइनल में खेल रहीं कर्बर ने इसके बाद पहले सेट में सेरेना को कड़ी टक्कर दी। सेरेना ने हालांकि मौकों की तलाश जारी रखी और अंतत: कर्बर की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीत लिया। कर्बर ने सेट प्वाइंट पर गलती करते हुए सेट सेरेना की झोली में डाला।
 
दूसरे सेट की शुरुआत में कर्बर ने अच्छा खेल दिखाया। उन्हें सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन सेरेना ने लगातार दो ऐस के साथ अपनी सर्विस बचा ली। सेरेना ने अगले ही गेम में कर्बर की सर्विस जोड़ी औ फिर अपनी सर्विस बचाते हुए सेट, मैच और खिताब अपने नाम किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धवन, राहुल और रोहित के अर्द्धशतक