• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Road to Wimbledon India Masters, India Tennis Association, AITA
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (00:30 IST)

भारतीय जूनियरों के लिए 'ऑल इंग्लैंड' में उतरने का मौका

भारतीय जूनियरों के लिए 'ऑल इंग्लैंड' में उतरने का मौका - Road to Wimbledon India Masters, India Tennis Association, AITA
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों के पास रोड टू विंबलडन इंडिया मास्टर्स के जरिए ऑल इंग्लैंड क्लब में उतरने का सुनहरा मौका रहेगा। रोड टू विंबलडन इंडिया मास्टर्स राजधानी के जिमखाना क्लब में सोमवार से 16 अप्रैल तक खेला जाएगा। रोड टू विंबलडन ऑल इंग्लैंड क्लब का अंडर-14 चैलेंज टूर्नामेंट है। भारत में इसे अखिल भारत टेनिस संघ (एआईटीए) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
 
जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में देश के शीर्ष 16 जूनियर लड़के एवं लड़कियां हिस्सा लेंगे और दोनों वर्गों से शीर्ष दो-दो खिलाड़ी अगस्त में ऑल इंग्लैंड क्लब में होने वाले रोड टू विंबलडन फाइनल्स में उतरेंगे। पुणे, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और कोलकाता में क्वालिफाइंग टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के बाद ये शीर्ष प्रतियोगी रोड टू विंबलडन मास्टर्स के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। 
 
टूर्नामेंट निदेशक और ब्रिटेन के पूर्व डेविस कप कप्तान पॉल हचिंस ने सोमवार को जिमखाना क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विजय अमृतराज भी मौजूद थे, जो रोड टू विंबलडन कोचिंग टीम के साथ जुड़ेंगे और खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे।
 
अमृतराज ने कहा कि प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट एक शानदार मौका है। अंडर-14 स्तर के लड़के और लड़कियों को इसके जरिए ऑल इंग्लैंड क्लब में उतरने का सुनहरा मौका मिलेगा। कोचिंग टीम में अमृतराज के साथ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के प्रमुख कोच डेन ब्लॉक्सहैम भी रहेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साक्षी धोनी का पुणे टीम के मालिक को पलटवार