शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro. Kabaddi, Telugu Titans, Dabang Delhi
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (00:02 IST)

टाइटंस के सामने नहीं चली दिल्ली की दबंगई

Other Sports News
पटना। गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को उसी के घर में हराने वाली दबंग दिल्ली की 'दबंगई' तेलुगु टाइटंस के सामने नहीं चल सकी और टीम को रविवार को प्रो. कबड्‍डी के रोमांचक मुकाबले में 23-28 से हार का सामना करना पड़ा।
          
टाइटंस की टीम सात मैचों में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद 19 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि दबंग दिल्ली सात मैचों में दो जीत और चार हार के बाद 15 अंकों के साथ आठ टीमों के टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर है। दिल्ली ने एक दिन पहले ही पटना पाइरेट्स को उसी के घरेलू मैदान पर हराया था। 
          
हाफ टाइम तक टाइटंस ने 14-7 की बढ़त हासिल कर ली थी और अंत तक बढ़त बरकरार रखते हुए  टाइटंस ने 28-23 से मैच अपने नाम किया। नीलेश सालुंके ने टाइटंस की ओर से सर्वाधिक सात अंक अर्जित किए  जबकि कप्तान राहुल चौधरी ने पांच अंक हासिल किए। दिल्ली की ओर से काशीलिंग अदाके ने सात और सचिन शिंगडे ने छह अंक अर्जित किए।
          
टाइटंस ने 12 रेड अंक और 11 टैकल अंक अर्जित किए जबकि दिल्ली ने 10 रेड अंक और 11 टैकल अंक हासिल किए। टाइटंस को दो ऑलआउट अंक भी मिले। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट एक फिल्म तो 'शोले' हैं गावस्कर : सहवाग