शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paintla Harikrishna, Indian Grandmaster
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2017 (23:51 IST)

हरिकृष्णा ने चीन के यांगवी से ड्रॉ खेला

हरिकृष्णा ने चीन के यांगवी से ड्रॉ खेला - Paintla Harikrishna, Indian Grandmaster
शेनझेन (चीन)। भारत के ग्रैंडमास्टर पेंटला हरिकृष्णा ने शेनझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में सोमवार को चीन के यांगवी यू से ड्रॉ खेला। विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कमजोर शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और चीनी खिलाड़ी को अपने ऊपर दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया। 
 
पांच बाजियों के बाद हरिकृष्णा के ढाई अंक हो गए और वह तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि अपने पांचों मुकाबले में ड्रॉ खेलने वाले यांगवी के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह तालिका में भारतीय खिलाड़ी से एक स्थान ऊपर है। 
 
हरिकृष्णा इस टूर्नामेंट में एक मुकाबला हार चुके हैं। हॉलैंड के अनिश गिरी पहले और चीन के लिरेन डिंग दूसरे नंबर पर हैं। हरिकृष्णा बुधवार को रूस के पीटर श्विडलर से खेलेंगे। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
जडेजा बने 500 रन 50 विकेट का डबल बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी