• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sport News Rio Olympics, India, Sania Mirza
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (18:00 IST)

सानिया मिर्जा और टेबल टेनिस टीम खेल गांव पहुंची

Other Sport News Rio Olympics
रियो डि जिनेरियो। स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और टेबल टेनिस टीम सोमवार को रियो ओलंपिक के खेल गांव पहुंच गई जबकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अभ्‍यास मैच में स्पेन को हरा दिया। सानिया ओलिंपिक खेल गांव पहुंचने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हैं। अपने तीसरे ओलिंपिक में खेल रही सानिया मांट्रियल से यहां पहुंची हैं, जहां वह रोजर्स कप में हिस्सा ले रही थीं।
सानिया महिला युगल में प्रार्थना थोंबारे के साथ जोड़ी बनाएंगी जबकि मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगी। महिला युगल मुकाबलों की शुरुआत छह अगस्त जबकि मिश्रित युगल मुकाबलों की शुरुआत 10 अगस्त से होगी।
 
सानिया ने कहा कि लंबी विमान यात्रा थी लेकिन खिलाड़ी ओलिंपिक और भारत की ओर से खेलने को लेकर हमेशा रोमांचित रहते हैं। मुझे यकीन है कि सभी जोड़ियां फिट हैं। ब्रायन बंधु हट गए हैं लेकिन मुझे यकीन है कि मजबूत टीम उतारने के लिए अमेरिका के पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं। खेल गांव में सानिया की अगवानी मिशन प्रमुख राकेश गुप्ता ने की और उन्हें ओलंपिक स्मृति चिन्ह दिया, जो सभी खिलाड़ियों को दिया जाता है।
 
रविवार को भारत की टेबल टेनिस टीम भी खेल गांव पहुंची, जिसमें शरत कमल, सौम्यजीत घोष, मौउमा दास और मनिका बत्रा शामिल हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल अपने तीसरे जबकि सौम्यजीत दूसरे ओलिंपिक में खेल रहे हैं। मौमा दास 2004 एथेंस ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं जबकि मनिका पहली बार ओलिंपिक में शिरकत कर रही हैं।
 
इस बीच पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस के आग्रह पर भारतीय दल के मिशन प्रमुख राकेश गुप्ता ने अपने अपार्टमेंट का टीवी सेट टीम को दे दिया है। इस बीच भारतीय हॉकी टीम ने अभ्‍यास मैच में रविवार शाम स्पेन को 2-1 से हराया। यहां आने से पहले भारत ने मैड्रिड में स्पेन के खिलाफ दो अभ्‍यास मैच गंवाए थे। भारत की ओर से आकाशदीप और रूपिंदर पाल ने गोल किए। टीमों ने तीन क्वार्टर में मैच खेला। (भाषा)