सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic champion Pavle Yovanovich commits suicide
Written By
Last Updated : रविवार, 10 मई 2020 (15:05 IST)

ओलंपिक चैंपियन पावले योवानोविच ने की आत्महत्या

Pavle Yovanovich
लास एंजिलिस। शीतकालीन ओलंपिक 2006 की बॉबस्ले प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले पावले योवानोविच ने आत्महत्या कर ली। वे 43 साल के थे। अमेरिकी बॉबस्ले एवं स्केलेटन महासंघ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

योवानोविच के टीम के पूर्व साथी और महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोन मैकग्वायर ने कहा, शीतकालीन खेल जगत के लिए यह त्रासदी है। उन्होंने कहा, बॉबस्ले के प्रति पावले के जज्बे और प्रतिबद्धता को उनके साथी खिलाड़ियों, कोचों, प्रतिद्वंद्वियों और खेल के प्रशंसकों ने देखा और महसूस किया था।

उन्होंने जिंदगी को जिंदादिली के साथ जिया और उनके साथ जिन भी लोगों ने समय बिताया उन पर उनका कभी नहीं मिटने वाला प्रभाव रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने कहा, क्रिकेटरों को Corona खतरे के साथ रहना होगा...