• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, calendar Grand Slam, French Open champion
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 6 जून 2016 (18:56 IST)

कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करना असंभव नहीं : नोवाक जोकोविच

Novak Djokovic
पेरिस। फ्रेंच ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला तीसरा खिलाड़ी और 1969 में रोड लावेर के बाद पहला खिलाड़ी बनना असंभव नहीं है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने एंडी मरे को हराकर पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता। वे एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
 
उन्होंने कहा कि मैं अहंकारी नहीं लगना चाहता लेकिन मेरा मानना है कि जीवन में सब कुछ संभव है। इस ट्रॉफी को जीतकर मुझे इतनी खुशी मिली है कि मैं उसमें डूब जाना चाहता हूं। मैं कैलेंडर ग्रैंडस्लैम तक पहुंच सकूंगा या नहीं, यह बाद की बात है।
 
कैलेंडर ग्रैंडस्लैम के करीब पहुंचने वाले आखिरी खिलाड़ी अमेरिका के जिम कूरियर थे, जो 1992 में यह करने में नाकाम रहे। रोजर फेडरर और रफेल नडाल भी एक ही सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सके, हालांकि उन्होंने करियर ग्रैंडस्लैम पूरे किए।
 
6 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 3 विम्बलडन और 2 अमेरिकी ओपन जीत चुके जोकोविच को 3 बार फाइनल में हारने के बाद फ्रेंच ओपन खिताब नसीब हुआ। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे खुशी है कि मैं जीत सका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मथुरा हिंसा : उच्‍चतम न्‍यायालय करेगा मंगलवार को सुनवाई