• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. M. Suranjoy Singh, Indian Navy
Written By
Last Updated : रविवार, 11 दिसंबर 2016 (18:48 IST)

'छोटा टायसन' सुरंजय की वापसी

M. Suranjoy Singh
गुवाहाटी। पूर्व एशियाई चैंपियन एम. सुरंजय सिंह का करियर चोटों के कारण खत्म हो गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानने के बजाय भारतीय नौसेना को कोचिंग देने की जिम्मेदारी संभाली और ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीनियर पुरुष टीम की कोचिंग भूमिका निभाने के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है।
 
सुरंजय यहां राष्ट्रीय पुरुष चैंपियनशिप में भारतीय नौसेना की प्रतिभा देखने के लिए मौजूद थे, हालांकि टीम का इस अंतरसंस्थानिक चैंपियनशिप में प्रदर्शन खराब रहा।
 
सुरंजय ने कहा कि मैं भारतीय नौसेना के लिए मुख्य कोच के तौर पर प्रतिभा देखने के लिए यहां हूं। टीम चौथे स्थान पर रही। मुझे सुनिश्चित करना होगा कि अगले साल इस प्रदर्शन में सुधार हो। मेरा लक्ष्य अभी सेना खेल नियंत्रण बोर्ड की अंतरसंस्थानिक प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है।
 
सीनियर टीम के कोच बनने के बारे में चल रही चर्चाओं के बारे में पूछने सुरंजय ने कहा कि मैं अप्रैल-मई में ही राष्ट्रीय शिविर से जुड़ पाऊंगा, लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं सब जूनियर को ट्रेनिंग देने का ज्यादा इच्छुक हूं। शुरुआती चरण से ही लड़कों को ट्रेनिंग देना ज्यादा संतोषजनक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कप्तान हरजीत ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया