शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ITTF World Junior Circuit Finals table tennis, Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (20:32 IST)

आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा शुरू

आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा शुरू - ITTF World Junior Circuit Finals table tennis, Indore
इन्दौर।  मध्यप्रदेश  टेबल टेनिस संगठन की मेजबानी में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में देना बैंक द्वारा प्रायोजित 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा स्थानीय अभय प्रशाल में प्रारंभ हुई। 
स्पर्धा का शुभारंभ जिलाधीश पी. नरहरि के मुख्य आतिथ्य में एवं डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर आनंद शर्मा, पद्मश्री अभय छजलानी, कॉम्पिटिशन मैनेजर, मोहम्मद डॉलएटली, के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
भारत की अर्चना कामत पुर्तगाल की एंड़रेडे रक़िएल के खिलाफ सर्विस करते हुए
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, मुख्य निर्णायक एन. गणेशन, म. प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य, पी.आर. वागस्कर, श्रीमती रिंकु आचार्य, भरत शर्मा, प्रमोद गंगराडे़, नरेन्द्र शर्मा, मिलिंद जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार शरद गोयल ने माना। 
 
स्पर्धा के पहले चरण में ग्रुप लीग मुकाबले आरंभ हुए। जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में अर्चना कामथ (भारत) ने पुर्तगाल की एंड़रेडे रक़िएल को 4-1 से, मेक त्जी वींग (हांगकांग) ने वांग एमी (यूएसए) को 4-0 से, फेंग शिह हान (चीनी ताईपे) ने हज सलाह अबीर (टयुनीशिया) को 4-1 से, सू वाई याम मिने (हांगकांग) ने हाजोक कैरोलीन (जर्मनी) को 4-1 से, ड्रेगोमेन एंड्रीया (रोमानिया) ने कोहत्सु मारटीना (ब्राजील) को 4-0 से, सू-पेई लिंग (ताईपे) ने सेलेना सेल्वाकुमार (भारत) को 4-1 से, काटो यूको (जापान) ने यू जियामोआ (ऑस्ट्रेलिया) को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स में हिस्सा ले रही रोमानिया की टीम
जुनियर बालक वर्ग में भारत के मानव ठक्कर ने ऑस्ट्रेलिया के धूरीया रोहन को 4-0 से, जार्गीक डार्को (स्लोवेनीया) ने लियू विक्टर (यूएसए) को 4-1 से, उदा यूकीया (जापान) ने पी. यानापोंग (थाईलैंड) को 4-1 से, रोनितभांजा (भारत) ने ली सिंग यांग (ताईपे) को 4-3 से, हिपलेर तोबिएस (जर्मनी) ने सनद रशीद (बहरीन) को 4-1 से, लाई. ची. चेन (चीनी ताईपे) ने अल मलीकी नवाफ (कतर) को 4-0 से पराजित कर ग्रुप लीग मुकाबलों के अगले चरण में प्रवेश कर लिया।
ये भी पढ़ें
अभय प्रशाल में भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण