मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men's hockey team, Spain, women,
Written By
Last Modified: वेलेंशिया , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (19:00 IST)

पुरुष टीम ने स्पेन को 3-1 से हराया, महिलाएं जर्मनी से हारीं

पुरुष टीम ने स्पेन को 3-1 से हराया, महिलाएं जर्मनी से हारीं - Indian men's hockey team, Spain, women,
वेलेंशिया। जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए यहां मेजबान स्पेन के खिलाफ 4 राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में 3-1 से शानदार जीत दर्ज कर ली, लेकिन जूनियर महिलाओं को कड़े संघर्ष के बाद जर्मनी के हाथों 1-2 से पराजय झेलनी पड़ी है।
स्पेन में चल रहे जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत राउंड रॉबिन चरण के बाद तालिका में शीर्ष पर है। मैच में अपनी लय को बरकरार रखते हुए भारत ने शुरुआत से ही दबदबा कायम रखा और 5वें ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया जिस पर परविंदर सिंह ने गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली।
 
मेजबान टीम ने 16वें मिनट में वापसी करते हुए गेरार्ड गार्सिया के गोल से 1-1 से मैच में बराबरी कर ली। भारत ने इसके बाद भी अपने आक्रमण को जारी रखा और हॉफ टाइम से पहले कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन स्पेन के गोलकीपर एलबर्टो कारनिसर ने भारत को बढ़त नहीं लेने दी। हाफ टाइम के ठीक पहले मैच के 30वें मिनट में निलकांता शर्मा ने गोल कर मेहमान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड विशाखापट्टनम वनडे मैच का ताज़ा हाल