शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. David Beckham
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (14:09 IST)

बेकहम अमेरिकी फुटबॉल हाल ऑफ फेम की दौड़ में

David Beckham
शिकागो। लास एंजीलिस गैलेक्सी के लिए 2007 से 2012 के बीच अपने करियर के दौरान अमेरिकी फुटबॉल जगत में लोकप्रिय हुए डेविड बेकहम उन 33 खिलाड़ियों में से हैं जो अमेरिकी राष्ट्रीय फुटबॉल हाल ऑफ फेम की दौड़ में शामिल हैं ।
 
इनमें अमेरिकी फुटबॉल टीम के अहम सदस्य डिफेंडर स्टीव चेरूंडोलो, मिडफील्डर पाब्लो मास्टरोनी और फारवर्ड ब्रायन चिंग शामिल हैं। महिला खिलाड़ियों में गोलकीपर ब्रायना स्करी, डिफेंडर केट सोबरेरो और हीथर मिट्स प्रमुख हैं।
 
इनके लिए मतदान पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम के कोच, मेजर लीग और महिला फुटबॉल लीग प्रबंधन, अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के प्रतिनिधि, हाल ऑफ फेमर और मीडिया मतदान करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन, सौरव और लक्ष्मण चुनेंगे टीम इंडिया का मुख्य कोच