• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazilian football team, Fernando Pras
Written By
Last Modified: रियो डि जिनेरियो , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (17:29 IST)

ब्राजीली फुटबॉल टीम को ओलंपिक से पहले लगा झटका

Brazilian football team
रियो डि जिनेरियो। फुटबॉल के बादशाह माने जाने वाले ब्राजील ने अब तक इस खेल में ओलंपिक स्वर्ण पदक नहीं जीता है और इस बार उसके मुख्य गोलकीपर फर्नांडो प्रास के चोटिल हो जाने से उसकी अपनी सरजमीं पर इतिहास रचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। 
प्रास की कोहनी में चोट लग गई है जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर 28 वर्षीय वेवर्टन को टीम में चुना गया है। प्रास पिछले सप्ताह दो अभ्यास सत्रों में भी भाग नहीं ले पाए थे। 
 
उन्हें शनिवार को जापान के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना था लेकिन इससे पहले वार्म अप करते हुए उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई। प्रास 23 साल से अधिक उम्र के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें ब्राजीली टीम में चुना गया था। उनके अलावा नेमार और मिडफील्डर रेनाटो अगस्टो अन्य दो खिलाड़ी हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नयन चटर्जी ने पूरा किया 'ग्रैंड डबल'