• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Vikas Krishnan in Quarter final
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (08:10 IST)

मुक्केबाज विकास कृष्णन पदक से एक कदम दूर

Vikas Krishnan
रियो डि जेनेरियो। भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने शनिवार को तुर्की के मुक्केबाज ओंदेर सिपल को 3-0 से हराकर पुरुषों के 75 किलोग्राम मिडिलवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
 
हरियाणा के मुक्केबाज विकास ने सिपल के मुक्कों का जोरदार जवाब दिया और 30-27, 29-28, 29-28 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही विकास पदक हासिल करने से बस एक जीत दूर हैं। बॉक्सिंग के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों का पदक पक्का हो जाता है।
 
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विकास को अब उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुजीव से भिड़ना है। अगर वह यूं ही जोरदार मुक्के बरसाते हुए क्वार्टर फाइनल में भी जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए तो भारत की झोली में कम से कम एक कांस्य पदक तो पक्का हो जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रियो में पदक की उम्मीद, सानिया-बोपन्ना सेमीफाइनल में