बोरिस गेलफांद से हारे पेंटाला हरिकृष्णा
मॉस्को। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को यूनानी ग्रैंड मास्टर बोरिस गेलफांद के हाथों यहां फिडे ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा इससे पिछले राउंड में जीत दर्ज करने और एक दिन के आराम के बाद यहां छठे राउंड में ऊंचे मनोबल के साथ खेलने उतरे थे, लेकिन काले मोहरों से खेलते हुए वे अपनी इस लय को कायम नहीं रख सके और 52 चालों के बाद उन्होंने गेलफांद के सामने हथियार डाल दिए।
हरिकृष्णा की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है। अभी उन्हें तीन राउंड में और चुनौती पेश करनी है। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल लीडरबोर्ड पर 2.5 अंकों के साथ 16वें पायदान पर हैं। हैदराबाद के खिलाड़ी का सातवें राउंड में रूस के एवेजिनी टोमाशेवस्की से मुकाबला होगा। (वार्ता)