• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Jayaram, Parupalli Kashyap
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (18:41 IST)

जयराम, कश्यप 'डच ओपन' के प्री-क्वार्टर फाइनल में

Ajay Jayaram
अल्मेयर (नीदरलैंड्स)। गत चैंपियन अजय जयराम और पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री (रिपीट प्री) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
अपने करियर में 3 बार डच ओपन का खिताब जीतने वाले शीर्ष वरीय जयराम ने दूसरे दौर में बुल्गारिया के फिलिप शिवोव को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-9 से हराया। दूसरी तरफ 11वें वरीय कश्यप ने 50 मिनट चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेमके को 21-11, 7-21, 21-10 से शिकस्त दी।
 
जयराम अगले दौर में नॉर्वे के मारियस माइहरे से भिड़ेंगे जबकि कश्यप को पिछले साल के उपविजेता 6ठे वरीय एस्तोनिया के राउल मस्ट का सामना करना है। भारत के लखानी सारंग को हालांकि दूसरे दौर में राउल के खिलाफ 17-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
मिश्रित युगल में बी. सुमीत रेड्डी और मेघना जे ने डेनियल बेंज और थेरेसा वुर्म की जर्मनी की जोड़ी को 21-11, 21-17 से हराया। यह जोड़ी अगले दौर में एले मास और इमके वान डेर आर की स्थानीय जोड़ी से भिड़ेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को 4-1 से जीतनी होगी एकदिवसीय श्रृंखला