सानिया मिर्जा की एकल रैंकिंग में सुधार
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चीन में ग्वांग्जू अंतरराष्ट्रीय ओपन में अच्छे प्रदर्शन के दम पर आज डब्ल्यूटीए की ताजा एकल रैंकिंग में 15 पायदान की छलाँग लगाकर 129वें जबकि युगल में 20 स्थान ऊपर 67वें नंबर पर पहुँचने में सफल रहीं।सानिया पिछले सप्ताह चीन में एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुँची थी जबकि उन्होंने युगल में रोमानिया की एडिना गालोविट्स के साथ मिलकर खिताब जीता था।भारत के पुरुष वर्ग में एकल के स्टार खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन हालाँकि चार पायदान फिसलकर 117वें स्थान पर पहुँच गए। रोहन बोपन्ना ने हालाँकि अपनी एकल रैंकिंग में थोड़ा सुधार किया है और वह छह पायदान उपर 473वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वह युगल में पहले की तरह 19वें स्थान पर काबिज हैं।युगल में लिएंडर पेस नौवें और महेश भूपति 13वें स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय डेविस कप टीम ने कल ब्राजील पर प्ले ऑफ में 3-2 की नाटकीय जीत से विश्व ग्रुप में जगह बनाई थी। (भाषा)