भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया की एडिना गालोविट्स ने ग्वांगझू अंतरराष्ट्रीय महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
सानिया और एडिना ने रविवार को यहाँ खिताबी मुकाबले में चीन की जिनयून हान और वानतिंग लियू की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। पहले सेट में भारतीय-रोमानियाई जोड़ी को कुछ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने संभलते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सानिया का यह नौवाँ डब्ल्यूटीए युगल खिताब है। इस जीत से भारतीय खिलाडी को 280 रैंकिंग अंकों के अलावा 11000 डॉलर इनामी राशि मिली। सानिया का पिछले 17 महीने में यह पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2009 में ताईपे की चिया जुंग चुआंग के साथ पोंटे वाड्रा बीच ओपन का खिताब जीता था।
24 वर्षीय सानिया के नाम अभी तक एक ही डब्ल्यूटीए एकल खिताब है, जो उन्होंने वर्ष 2005 में हैदराबाद में यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको को हराकर जीता था। इसके अलावा वे महेश भूपति के साथ वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब भी जीत चुकी हैं। (वार्ता)