Last Modified: लंदन ,
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (12:50 IST)
विश्व स्नूकर ने बनाई भ्रष्टाचार रोधी इकाई
स्नूकर की विश्व संस्था ने मेट्रोपोलिटन पुलिस के पूर्व आयुक्त जॉन स्टीवंस ने नेतृत्व में भ्रष्टाचाररोधी इकाई गठित की है। संस्था ने सट्टेबाजी या इस तरह की गतिविधि में शामिल रहने वाले किसी भी खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की पेशकश की है।
विश्व स्नूकर के अध्यक्ष बैरी हीर्न ने कहा कि स्नूकर पूरी तरह से पाक साफ और यह खेलों के लिए ब्लू प्रिंट की तरह होगा।
दो सप्ताह पहले ही दो बार के विश्व स्नूकर चैंपियन जॉन हिगिंस को फ्रेम फिक्सिंग के आरोपों से बरी किया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद को व्यवसायी बताकर उनसे मिलने वाले अंडरकवर रिपोर्टर के सामने ऐसा प्रभाव छोड़ा था कि वह वित्तीय लाभ के लिए फ्रेम गंवा सकते हैं।
हिगिंस अभी छह महीने के लिए निलंबित हैं। वह युवाओं को अब इस तरह की फिक्सिंग के खतरों के बारे में शिक्षित करेंगे। (भाषा)