• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मैरीकॉम का अगला लक्ष्य लंदन ओलिंपिक

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम
भारतीय मुक्केबाजी की 'आयरन लेडी' एमसी मैरीकॉम का कहना है कि मेरी हार्दिक इच्छा लंदन ओलिंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। यह मेरा सपना है और इसे पूरा किए बिना मुझे चैन नहीं मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम ने छठी महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को यहाँ चिरप्रतिद्वंद्वी रोमानिया की स्टेलूटा डूटा की चुनौती को एकतरफा अंदाज में 16-6 से ध्वस्त करते हुए लगातार पाँचवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया।

मैरीकॉम ने टूर्नामेंट के पहले संस्करण में रजत पदक जीता था और उसके बाद के सभी संस्करणों में वे सोना जीतने में सफल रहीं।

मैरीकोम ने कहा कि इस स्तर तक पहुँचने के लिए आपको बहुत ट्रेनिंग करनी पड़ती है। बच्चों को छोड़कर ट्रेनिंग और चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आपको अपनी भावुकता पर काबू पाना होता है, लेकिन मैं अब तक ऐसा करने में सफल रही हूँ और उम्मीद करती हूँ कि कम से कम लंदन ओलिंपिक तक मुझे ऐसा करना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा लंदन ओलिंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। यह मेरा सपना है और इसे पूरा किए बिना मुझे चैन नहीं मिलेगा। मैं जानती हूँ कि खेल में उम्र भी मायने रखती है, लेकिन अगर मैं कड़ी मेहनत करूँ और अपनी फिटनेस बनाए रखूँ तो मुझे पूरा विश्वास है कि मैं पदक जीतने में जरूर सफल रहूँगी।

खेल रत्न मैरीकॉम ने कहा कि वजन बढ़ाना और खुद को उसके अनुरूप ढालना हमेशा मुश्किल होता है। मैं नवंबर में चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए इसी वर्ग में चुनौती पेश करूँगी। इसलिए मुझे लगता है मेरे पास पर्याप्त समय होगा। (वार्ता)