• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

महेश भूपति की लारा दत्ता से सगाई

महेश भूपति
FILE
टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता से न्यूयॉर्क में सगाई कर ली। लारा भूपति की दूसरी बीवी होगी।

महेश भूपति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता से पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में सगाई कर ली।

दस साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद से ही लारा दत्ता काफी समय तक न्यूयॉर्क में रहीं। इस दौरान वे कई बार महेश भूपति के साथ भी दिखीं।

महेश की पूर्व पत्नी स्वेथा जयशंकर ने भी लारा दत्ता पर ही अपनी शादी तोड़ने का इल्जाम लगाया था। मगर लारा ने उनके आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में सगाई करने के बाद अब दोनों ने इस बात की अधिकारिक घोषणा भी कर दी है। (एजेंसी)