गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. महिला पहलवान ने पुरुष को पछाड़ा
Written By भाषा
Last Modified: एटा , मंगलवार, 14 जनवरी 2014 (13:47 IST)

महिला पहलवान ने पुरुष को पछाड़ा

Wrestling | महिला पहलवान ने पुरुष को पछाड़ा
एटा। उत्तरप्रदेश के एटा जिले मे चल रहे रंग महोत्सव मे आयोजन कुश्ती दंगल मे सोमवार को यहां हरियाणा की महिला पहलवान चुनौती देते हुए पुरुष पहलवान को चित कर दिया। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के 10 पहलवानों ने भाग लिया।

एटा में आयोजित कुश्ती दंगल मे 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दंगल मे वैसे तो महिला और पुरुष पहलवानों की अलग-अलग कुश्तियां हुई, परंतु इस अवसर पर खास बात यह रही कि हरियाणा से आई महिला पहलवान बबिता ने गाजियाबाद के पुरुष पहलवान विशाल को कुश्ती लड़ने की चुनौती दे डाली और कुश्ती मे बबिता ने हजारों दर्शकों के सामने विशाल को चित कर दिया।

एक पुरुष पहलवान को महिला पहलवान द्वारा हराए जाने को दर्शकों ने बहुत सराहा और विजेता महिला पहलवान को दर्शकों ने पुरस्कार स्वरूप जमकर रुपए दिए। (वार्ता)