• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. पेस, भूपति मिश्रित युगल के क्वार्टर में
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयार्क (भाषा) , रविवार, 6 सितम्बर 2009 (16:15 IST)

पेस, भूपति मिश्रित युगल के क्वार्टर में

भारत
भारत के शीर्ष खिलाड़ी महेश भूपति और लिएंडर पेस ने अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वियों पर सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भूपति और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लिजेर हुबेर ने दूसरे राउंड के मैच में 54 मिनट में अमेरिका के जिल क्रेबस और एरिच बुटोरैक को 6-3, 6-3 को हराया।

अब उनका सामना स्टीफन हस और वर्जिनिया रूआने पास्कल तथा नेनाद जिमोनजिक और बेथानी माटेक सैंड्स की आठवीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

वहीं लिएंडर पेस और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की दूसरे वरीय जोड़ी ने इटली की फ्लाविया पेनेटा और सर्बिया की डुसन वेमिच को 74 मिनट में 6-4 , 6-4 से मात दी। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के रेनाये स्टब्स और स्वीडन के रोबर्ट लिंडस्टेट की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा।

भूपति-हुबेर की सर्विस हालाँकि अच्छी नहीं रही और उन्होंने पाँच डबल फाल्ट किए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने एक डबल फॉल्ट की, लेकिन शीर्ष वरीय जोड़ी ने चार ब्रेकप्वाइंट पर अंक बनाकर इसकी भरपाई की।

भूपति और ह्यूबर ने सात में से छह ब्रेक प्वाइंट का बचाव भी किया। पेस और ब्लैक ने विपक्षी चुनौतियों से पार पाने के लिए सटीक टेनिस खेला। पेनेटा और वेनिच पहले सेट में हालांकि उन्हें ब्रेक करने में सफल रहे, लेकिन पेस और ब्लैक ने चार ब्रेक प्वाइंट में से दो को अंक में तब्दील कर 33 मिनट में बढ़त बना ली।

दूसरे सेट में दोनों जोड़ियाँ बराबरी पर थीं। पेस-ब्लैक के लिए राह आसान नहीं रही, लेकिन वे फिर भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को ब्रेक करने में सफल रहे और यही मैच का निर्णायक अंक साबित हुआ।

एक और भारतीय सानिया मिर्जा और उनकी कनाडा के जोड़ीदार डेनियल नेस्टर दूसरे राउंड में अमेरिकी जोड़ी कार्ले गुलिकसन और ट्रेनिस पैरोट से भिड़ेंगे।