• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 19 सितम्बर 2010 (16:19 IST)

देश के लिए खेलते रहेंगे पेस

लिएंडर पेस
FILE
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ही देश के लिए खेलने को तरजीह दी है और शरीर के साथ देने तक वह खेलते रहेंगे।

भारत की तरफ से 20 साल से खेल रहे पेस ने कहा कि दरअसल डेविस कप में मेरे 20 वर्ष भारत के शानदार अभियान का ही हिस्सा रहे हैं। मैं यह मौका देने के लिए देश और देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही टीम मैन रहे हैं और टीम की इच्छा के अनुरूप काम किया है।

उन्होंने कहा कि जब मैं डेविस कप टीम का कप्तान था और मेरी टीम ऐसा नहीं चाहती थी तो मैं तत्काल ही पद से हट गया था। मैंने हमेशा ही टीम के हिसाब से खेलना पसंद किया है।

भारत के सफलतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक पेस ने हाल ही में डेविस कप करियर के 20 वर्ष पूरे किए हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय टेनिस संघ ने तमिलनाडु टेनिस संघ के साथ मिलकर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया था।

इस मौके पर पेस ने गोरान इवानिसेविच के खिलाफ मिली जीत को अपने डेविस कप करियर का सबसे यादगार पल बताते हुए कहा कि इवानिसेविच के खिलाफ मिली जीत को मैं सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानता हूँ। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के वेन फरेरा को हराने का अनुभव भी काफी अच्छा रहा था।

अपने कोच रह चुके बॉब कार्माइकल का खास तौर पर जिक्र करते हुए पेस ने कहा ‍कि उन्होंने ही मुझे सिखाया था कि किस तरह हार का सामना करूँ और युगल मुकाबले में उतरते समय मेरी रणनीति क्या होनी चाहिए। (भाषा)