• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (11:05 IST)

तालुकदार ने जीता काँस्य पदक

जयंत तालुकदार
भारत के जयंत तालुकदार ने एडिनबर्ग में रविवार को विश्वकप तीरंदाजी में इटली के मार्को गेलाजो को कड़े संघर्ष में पराजित कर पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा का काँस्य पदक जीत लिया।

यहाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुकदार ने अपने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को 6-5 से हराकर पहली बार काँस्य पदक जीता। इससे पूर्व सेमीफाइनल में तालुकदार ने 5-1 की बढ़त बनाने के बावजूद फाइनल में पहुँचने का मौका गँवा दिया था।

वह टाप सीड अमेरिका के ब्राडी एलिसन से 5-6 से हार गए थे। एलीसन ने फाइनल में अपने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी दोंग ह्यून इम को 6-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।(वार्ता)