Last Modified: कोलकाता ,
रविवार, 19 सितम्बर 2010 (10:05 IST)
ईरान के हाथों हारा भारत
गत विजेता भारत कड़े संघर्ष में ईरान से सीनियर एशियाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 16-25, 24-26, 25-23, 23-25 से हार गया।
इससे पहले पाकिस्तान को अनुभवी कजाकिस्तान ने 25-11, 25-22, 25-23 से हरा दिया था। भारत अब रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। जबकि ईरान का मुकाबला कजाकस्तान से होगा। (वार्ता)