10 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत खास, जानिए हर जरूरी बात
जानिए साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण कब होगा। गौरतलब है कि सूर्य ग्रहण एक प्रमुख खगोलीय घटना है और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की प्रक्रिया को शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण की प्रक्रिया से सूर्य और चंद्र दोनों ही पीड़ित हो जाते हैं, जिसका जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को
इस वर्ष पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगने वाला है। हालांकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा। सूर्य ग्रहण भारत के साथ कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी देखा जा सकेगा। इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगेगा। पौराणिक व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब ग्रहण उपछाया होता है तो सूतक काल नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि उपछाया ग्रहण की स्थिति में किसी भी हिंदू मंदिर के द्वार बंद नहीं होते हैं। पूर्ण ग्रहण की स्थिति में ही सूतक काल के नियमों का पालन किया जाता है। सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस साल कुल चार ग्रहण
ज्योतिष गणना के मुताबिक साल 2021 में कुल 4 ग्रहण हैं, जिसमें दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं। ये हैं तारीखें -
- 26 मई को पहला चंद्र ग्रहण हो चुका है
- 19 नवंबर को दूसरा चंद्र ग्रहण
- 10 जून को पहला सूर्य ग्रहण
- 4 दिसंबर को दूसरा सूर्य ग्रहण