रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Reporters indecency in Ujjain Kumbha
Written By Author भीका शर्मा
Last Updated : सोमवार, 9 मई 2016 (14:29 IST)

उज्जैन सिंहस्थ में पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों ने किया अभद्र व्यवहार

उज्जैन सिंहस्थ 2016
उज्जैन। उज्जैन में सोमवार को सदी का दूसरे सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान किया जा रहा है। लगभग 35 लाख लोगों के डूबकी लगाने का अनुमान है। इस स्नान को देश-विदेश से कवर करने पहुंचे प्रेस बॉक्स में बैठे मीडियाकर्मियों से पुलिस की झड़प के बाद धरने पर बैठे स्थानीय पत्रकार।
meadiakarmi
पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया जिसके विरोध स्वरूप मीडियाकर्मियों ने आधे घंटे का लाइव कवरेज रोक दिया और सभी पत्रकारों ने मिलकर इसका विरोध किया। दरअसल, यह मामला उस वक्त शुरु हुआ जब कुछ पुलिसकर्मी अचानक प्रेस बॉक्स में घुस आए और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने लगे। सूत्रों अनुसार उन्होंने एक पत्रकरा की पिटाई भी कर दी।
meadiakarmi
इसके बाद पत्रकारों ने कवरेज रोककर विरोध प्रदर्शन स्वरूप धरने पर बैठ गए जिसके चलते रामघाट पर तनाव का माहौल बन गया। बाद में संबंधित आधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ।

आज उज्जैन में शाही स्नान के दौरान साधु-संतों को पुलिस की दादागिरि का सामना करना पड़ा, वहीं भीड़ को देख आपा खोने वाले पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की।
 
आईपीएस अधिकारी डॉ. असित को शाही स्नान के दौरान रामघाट पर सबसे महत्वपूर्ण जिम्मा मिला था, लेकिन, अधिकारी ने भीड़ प्रबंधन के नाम पर साधु-संतों को शिकार बनाया। आईपीएस अधिकारी के रवैये से परेशान होकर मीडियाकर्मियों को आज धरना तक देना पड़ा। बाद में उज्जैन एसपी ने धक्का मुक्की और अफरा-तफरी के बाद विवाद शांत करवाया।
 
गौरतलब है कि सिंहस्थ में अच्छा व्यवहार करने के लिए पुलिस को पिछले एक साल से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।