गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सनातन धर्म
  3. श्री कृष्णा
  4. 8 special things of Geeta
Written By

हिंदू धर्म ग्रंथ गीता की 8 खास बातें, जीवन को बदलकर रख देगी

हिंदू धर्म ग्रंथ गीता की 8 खास बातें, जीवन को बदलकर रख देगी - 8 special things of Geeta
Geeta Jayanti 2023: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन गीता जयंती मनाई जाएगी। इस साल 2023 को गीता जयंती की 5160वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 23 दिसंबर शनिवार 2023 के दिन गीता जयंती रहेगी। आओ जानते हैं गीता के 8 सुविचार जो आपके जीवन को बदल कर रख देंगे।
 
1. जय-पराजय, लाभ-हानि और सुख-दुख को समान समझकर जीवन जीने से जीवन श्रेष्ठ बनता है।
 
2. तू बस कर्म कर और फल की चिंता भगवान पर छोड़ दें। यानी अपना हड्रेड परसेंट देने के बारे में सोच।
 
3. आसुरी स्वभाव वाले कभी सफल नहीं हो पाते हैं अत: अपने आचरण को शुद्ध रखों।
 
4. निष्काम उपासना से भगवान प्रसन्न होकर भक्त की रक्षा करते हैं।  
 
6. क्रोध से मति मारी जाती है जिससे स्मृति भ्रमित हो जाती है। स्मृति-भ्रम होने से बुद्धि नष्ट हो जाती है और बुद्धि का नाश होने पर मनुष्य खुद ही का नाश कर बैठता है।
 
7. परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
 
8. भयभीत लोग हमेशा किसी न किसी लड़ाई से बचने का प्रयास करते रहते हैं। आगे रहकर लड़ना उचित नहीं लेकिन कोई लड़ने के लिए आतुर है तो उसे सबक सिखाकर ही दम लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें
National Farmers Day 2023: 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस, जानें खास बातें