सेंसेक्स की तेजी पर विराम लगा
बंबई शेयर बाजार में तेजी का दौर बुधवार को थम गया। बिकवाली एवं लिवाली के मिले-जुले कारोबार के बीच तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 19.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 15336.15 पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान सेंसेक्स 15580.86 तथा 15407 के दायरे में रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3. 40 अंक की आंशिक गिरावट के साथ 4475.85 पर बंद हुआ।कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय निधियों ने लिवाली की जबकि सटोरियों ने बिकवाली पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि बाजार की नींव मजबूत है और इससे निवेशकों में विश्वास बना हुआ है। कारोबार का आकार बढ़कर 5167.23 करोड़ रुपए हो गया।