पिग आयरन के बढ़ते भाव को ध्यान में रखते हुए निवेशक टाटा मेटलिक्स एवं साथवना इस्पात के शेयरों में खरीदी कर रहे हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि मध्यम अवधि में टाटा मेटलिक्स 170 रु. तक जा सकता है। 130 रु. के करीब इसे मजबूत समर्थन मिल रहा है। इसी प्रकार साथवना इस्पात 55 रु. की तरफ बढ़ रहा है। इसे 38 रु. के आसपास मजबूत समर्थन मिला है।