• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में सातवें दिन भी तेजी

पूँजीगत शेयर बाजार सार्वजनिक उपक्रम
पूँजीगत सामान निर्माता, सार्वजनिक उपक्रम, बैंकिंग और फार्मा कंपनियों के शेयरों को मिले भारी समर्थन की वजह से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी रही।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 103 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 11 अंक ऊपर चढ़ गया। सेंसेक्स कुल 103.45 अंक यानी 0.68 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 15422.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4474.75 अंक रहा।

पिछले शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर अनुमान से बेहतर रहने और मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे आने के समाचार मिलने से शेयर बाजारों ने चौतरफा लिवाली की बदौलत जो छलाँग लगाई थी, उसका सिलसिला आज भी जारी रहा।

अमेरिका के फेडरल बैंक के अध्यक्ष बेन बर्नानके और वहाँ के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अर्थव्यवस्था को डगमगाने नहीं देने संबंधी बयान से शुक्रवार को वहाँ के शेयर बाजारों में आई तेजी के असर से आज देश के शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले।

सेंसेक्स 15318.60 अंक की तुलना में 15401.99 अंक पर ऊँचे में खुला और 15427.16 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। ऊँचे भावों पर मुनाफावसूली के कारण यह 15323.05 अंक तक गिरा। हालाँकि एशिया और यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

बीएसई में कुल 2773 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें से 1965 लाभ में और 752 नुकसान में रहीं, जबकि 56 के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 22 लाभ और आठ नुकसान में रहीं।