• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: रविवार, 9 सितम्बर 2007 (17:38 IST)

नई लिस्टिंग

नई लिस्टिंग
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लि. के शेयर्स मंगलवार, 11 सितंबर को लिस्ट होंगे। कंपनी ने 825 रु. के भाव पर इश्यू जारी किया था। निवेशकों को उम्मीद है कि लिस्टिंग 925 से 975 रु. के भाव पर हो सकती है।

ट्रेडिंग सस्पेंड
कलर चिप्स लि. में 13 सितंबर से एनएसई में ट्रेडिंग सस्पेंड होगी। कंपनी ने लिस्टिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है।

* एलाइड कम्प्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) लि. का फिक्स प्राइस इश्यू 12 सितंबर तक खुला है। कंपनी 12 रु. के भाव पर शेयर जारी कर रही है।