गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Markets
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (17:04 IST)

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 413 अंक उछला, 38,545.72 अंक पर बंद हुआ

Stock Markets। चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 413 अंक उछला, 38,545.72 अंक पर बंद हुआ - Stock Markets
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.84 अंक यानी 1.08 प्रतिशत चढ़कर 38,545.72 अंक पर बंद हुआ। यह 31 अगस्त 2018 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। बैंकिंग के साथ ही आईटी, टेक और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों से भी बाजार को मदद मिली।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,570 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 3 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.06 प्रतिशत बढ़कर 15,328.21 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 14,918.29 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स 75.42 अंक की बढ़त में 38,208.30 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 38,148.44 अंक और उच्चतम स्तर 38,593.65 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 412.84 अंक ऊपर 38,545 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनिययों के शेयर हरे निशान में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर करीब 4 फीसदी चढ़े। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), यस बैंक और एक्सिस बैंक में ढाई से साढ़े तीन प्रतिशत तक की तेजी रही। टाटा स्टील ने डेढ़ प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,819 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,670 के शेयर हरे और 973 के लाल निशान में रहे। अन्य 176 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 18.60 अंक की तेजी के साथ 11,463.65 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 11,445.05 अंक और उच्चतम स्तर 11,588.50 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 124.95 अंक यानी 1.09 प्रतिशत उछलकर 11,570 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में 37 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 13 के गिरावट में रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस में 6 अप्रैल को शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा