• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2019 (17:48 IST)

बाजार में बहार, सेंसेक्‍स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला

बाजार में बहार, सेंसेक्‍स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला - Bombay Stock Exchange
मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई का सेंसेक्स 425 अंक की छलांग लगाकर 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों की अगुवाई में यह तेजी आई। एनएसई निफ्टी भी 11,500 के स्तर के करीब पहुंच गया।

डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी से भी शेयर बाजारों को बल मिला। कारोबार के दौरान रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.77 पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में भी शुरुआत अच्छी रही लेकिन यह सीमित दायरे में रहा क्योंकि निवेशक सतर्क हैं।

लिवाली गतिविधियां दोपहर बाद तेज हुईं और इससे दोनों सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में तेजी आई। तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में पूरे कारोबार के दौरान लगभग तेजी रही और लिवाली के जोर पकड़ने से एक समय यह दिन के ऊपरी स्तर 38,297.70 अंक तक चला गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 424.50 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,233.41 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी भी 129 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,483.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,495.90 से 11,352.45 अंक के दायरे में रहा। सेसेक्स में शामिल शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में तीन प्रतिशत की अच्छी तेजी रही।

अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 150.40 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बांड के रिटर्न में सुधार से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका कमजोर हुई है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस में जाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा, राहुल गांधी के 'न्याय' को सराहा