मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market rocked by the budget today
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (13:34 IST)

Budget 2023: बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंकों से अधिक की छलांग

mumbai stock market
मुंबई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में नए वित्त वर्ष के लिए बजट करते ही निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज बुधवार को सेंसेक्स ने 1100 अंकों से अधिक की छलांग लगाई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक अर्थात 2 प्रतिशत की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60738.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Budget 2023 : 10 बातों से जानिए क्यों खास है मोदी सरकार का यह बजट?