शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 58,000 पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख एवं विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल के सहारे शुक्रवार को सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 58,000 का आंकड़ा पार कर लिया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी ने भी शुरुआती सत्र में 17,300 का आंकड़ा पार किया।
शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 250.75 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 58,103.29 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 67.65 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 17,301.80 पर चल रहा था। सेंसेक्स में टाइटन लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर एचसीएल टेक, एचयूएल, एमएंडएम, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों को नुकसान हुआ।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 514.33 अंक या 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,852.54 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 157.90 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 17,234.15 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने गुरुवार को 348.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 73.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)