शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 137 अंक उछला
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (17:42 IST)

शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 137 अंक उछला

stock market | शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स 445 अंक और निफ्टी 137 अंक उछला
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, टेलीकॉम, एनर्जी, पॉवर, आईटी और टेक जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 445.36 अंक उछलकर 59744.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 137.05 अंक बढ़कर 17828.30 अंक पर रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21 अंकों की बढ़त के साथ 59320.14 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 59127.04 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 59778.87 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले सत्र के 59299.32 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत अर्थात 445.56 बढ़कर 59744.88 अंक पर रहा।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में लिवाली कुछ सुस्त रही। मिडकैप 0.33 प्रतिशत बढ़कर 25688.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत चढ़कर 28851.62 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल समूहों में 15 बढ़त में और 4 गिरावट में रहे। बढ़त में रहने वालों में तेल एवं गैस, टेलीकॉम, एनर्जी, पॉवर, आईटी, टेक प्रमुख है जबकि गिरावट में रहने वालों में रियलटी, हेल्थकेयर , धातु और एफएमसीजी शामिल है। बीएसई में कुल 3449 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2072 मुनाफा में और 1211 नुकसान में रही जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी 30 अंकों की गिरावट लेकर 17661.35 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17640.90 अंक के निचले स्तर तक टूटा। हालांकि लिवाली शुरू होने से यह 17833.45 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले सत्र के 17691.25 अंक की तुलनामें 0.77 प्रतिशत अर्थात 137.05 अंक बढ़कर 17828.30 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 31 बढत और 19 गिरावट में रही।
 
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में ओएनजीसी 10.91 प्रतिशत, इंड़सइंड बैंक 4.60 प्रतिशत, एयरटेल 2.66प्रतिशत, रिलायंस 2.08 प्रतिशत, एचसीएलटेक 2.06 प्रतिशत, टाइटन 2.04 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.68 प्रतिशत, टीसीएस 1.66 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.99 प्रतिशत, मारुति 0.98 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.98 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.83 प्रतिशत, इंफोसिस 0.81 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.63 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.58 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.49 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.37 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.35 प्रतिशत, महिंद्रा 0.23 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.23 प्रतिशत और एलटी 0.11 प्रतिशत शामिल है।
 
गिरावट में रहने वालों में सन फार्मा 1.36 प्रतिशत, पॉवरग्रिड 0.91 प्रतिशत, आईटीसी 0.76 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.69 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.58 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.49 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.40 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.38 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.14 प्रतिशत शामिल है। विदेशी बाजारों में जापान के निक्केई की 2.19 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने CM योगी को दी चेतावनी