• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 503 points on rise in shares of IT companies
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (10:23 IST)

आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 503 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 144 अंक मजबूत

आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 503 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 144 अंक मजबूत - Sensex rises 503 points on rise in shares of IT companies
मुंबई। वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.28 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,782.79 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,319.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सबसे अधिक करीब 2 प्रतिशत चढ़ गया। ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 254.03 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 76.40 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से 15,174.80 अंक पर रहा था। गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाजार बंद थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona World Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 11.84 करोड़, 26.28 लाख से अधिक की मौत