सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex fell by more than 500 points
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (12:01 IST)

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से सेंसेक्स में आई 500 अंक से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

mumbai stock market
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूट गया। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और विदेशी पूंजी की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 538.2 अंक टूटकर 59,395.81 अंक पर आ गया और निफ्टी भी 161.3 अंक गिरकर 17,716.10 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचडीएफसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पॉवर ग्रिड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 412.96 अंक या 0.68 प्रतिशत लुढ़ककर 59,934.01 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,877.40 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,270.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान, मोबाइल में बैंकिंग एप पर वायरस का खतरा, पल भर में खाली हो सकता है खाता