• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय शनिदेव
  4. Saturday money remedy
Written By

शनिवार के दिन शाम को यदि कर लिया मात्र यह एक काम तो धन की समस्या खत्म

शनिवार के दिन शाम को यदि कर लिया मात्र यह एक काम तो धन की समस्या खत्म - Saturday money remedy
Shaniwar ke upay : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार का दिन बहुत खास माना गया है, क्योंकि यह दिन सूर्यदेव के पुत्र शनिदेव और भैरव जी को समर्पित है। और शनि वो देवता है, जो जीवन के समस्त दुखों, परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं। यदि आप शनिवार के दिन उपवास रखकर उनकी पूजा करते हैं तो कई परेशानियों से निजात पाई जा सकती हैं, इतना ही नहीं शनि की साढ़ेसाती, ढैया, कुंडली में स्थित ग्रह दोष का कुप्रभाव भी नष्ट होता है। 
 
यदि आप जीवन में धन, रुपया-पैसा, आर्थिक कष्ट को लेकर कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो आपको यह उपाय अवश्य ही करना चाहिए, क्योंकि इस उपाय से ना सिर्फ शनिदेव प्रसन्न होंगे, बल्कि श्री लक्ष्मी नारायण के साथ-साथ अन्य कई देवी-देवताओं की कृपा भी आप पर भरपूर बरसेगी...
 
आइए आज यहां जानते हैं धन की समस्या खत्म करने के लिए शनिवार के दिन किया जाने वाला एक खास उपाय- 
 
उपाय : धार्मिक मान्यता के अनुसार शनिवार के दिन पीपल वृक्ष का पूजन करने से भगवान शनिदेव, भगवान शिव जी, श्री हनुमान जी और माता लक्ष्मी और श्रीहरि विष्‍णु प्रसन्न होते हैं। क्योंकि इन सभी का पीपल में वास माना गया है। अत: शनिवार के दिन सायंकाल के समय आप पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीया जलाएं तथा पांच बार पूरे समर्पण के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपनी आर्थिक समस्या दूर करने के लिए प्रार्थना करें। इतना ही नहीं यदि आप शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसो के तेल का दीया जलाते हैं तो शनिदेव के साथ-साथ पितृ भी प्रसन्न होते हैं उनकी अपार कृपा प्राप्त होकर जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है। 
 
यह उपाय करने मात्र से आपको जीवन में चमत्कार का अनुभव होने लगेगा तथा भगवान श्री विष्णु एवं माता लक्ष्मी तथा अन्य देवों की कृपा प्राप्त होकर आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी। और धन प्राप्ति के नए-नए मार्ग मिलने लगेंगे। 

rk.
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ये भी पढ़ें
फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को दीजिए ये खास Gift, मिलेगी तरक्की और खुशियां